Sad Shayari in Hindi

By | May 23, 2023

Sad Shayari in Hindi

You may often feel sad and depressed due to many reasons. Sometimes it can be a personal issue while sometimes it can be about professional life. Whatever be the issue it always makes people sad and depressed. If you are really feeling low about something it is always advised to hear good songs or try some shayaris. It may help you to stay happy at least for a while. To be very clear sadness and happiness are a part of life. One can never be always happy in his whole life or sad in the entire lifetime. It is like a cycle that will come and go.

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया|

Try some sad shayaris:

In fact, sad Shayari always play a crucial role in everyone’s life. It may take you to that place or situation. Most of such shayaris are composed of poets who have ample experience about life. Even there are many who compose shayaris out of various experiences and emotions of life.

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे । उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|

Get Shayaris in regional languages:

Well, there are many who always search for Sad Shayari in Hindi, this is because they are always easy with such languages and understand it very easily. However, there are many sites that prepare shayaris in regional languages. You can download such ones and share it among others. 

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये

मैं रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मैं
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं

तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह

कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;
वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।

Go through some emotional and sad shayaris:

There are some Very Sad Shayari that can bring tears to your eyes. You cannot hold your tears even after many efforts. Such shayaris are mainly read by people who have deep depression in their life. For any shayari becomes a very good friend because they are the one who can share and understand your emotion and depression.

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

ना वो सपना देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,

बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.

ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।

तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया

उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ

तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता

Sad shayaris for tough times:

Many people have a very bad love life. This is the toughest phase of life when they want to stay alone. In such a situation Sad Shayari in Hindi for love can be the only and sole companion. They are the only ones who can share your sadness.  You can discover such shayaris from various online websites. 

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये

वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था

ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं
मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं

Share some sad shayaris for girls:

Girls are very soft by nature. They will never express their emotions at any cost. In such a case Sad Shayari for Girls can be the perfect one. Most of the sad shayaris are mainly written keeping in mind the emotion of a girl. They are very polite by nature so such shayaris can be the best one for them.

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

सब सितारे दिलासा देते हैं
चाँद रातों को चीख़ता है बोहत

मौत के नाम से… सुकून मिलने लगा…
जिंदगी ने… कम नही सताया हमको

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।

Try the newly introduced sad shayaris:

As times have changed there has been the introduction of new things. To be very specific there are Sad Shayari with Images that can have a much more deep effect. Many times shayaris with images are preferred by modern people. They like to share such shayaris with their known people. They feel that more such shayaris are shared the more they can feel light and relaxed. 

बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती

मेरी शायरी को लोग इतनी सिद्दत से पढते हैं,
जैसे इन सबने भी किसी अजनबी से मोहब्बत की हो।

Shayaris has always been an integral part of human existence. Be it sadness or happy moments shayaris will always have a special preference. It can be your companion in both tough and good times.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *