Mahakal Status

By | February 14, 2024

For quite some time now Whatsapp Status is doing a wonderful job in recollecting some forgotten stories which were prevalent earlier. The traditional values have been restored to a great extent with the advent of Android phones and tabs. Today, people usually exchange their view with relatives and friends through Whatsapp. This is a high time when all of you can exchange your views in the mythological issues having religious relevance. Undoubtedly putting efforts on Mahakal status can really give you some identity amongst your friends and colleagues with whom you share your ideas.

There are some words and concepts that are not easy to explain in English or any other language. Hence Mahakal Whatsapp status in Hindi can empower you to exchange and spread some knowledge about Mahakal who is believed to be the ultimate outcome of any physical or non-physical entity. Mahakal is simply the God who demolishes everything when the time expires. We know Mahakal by many other names as Shiv, Shankar, Taraknath, Bhonath and many other each signifies His supreme ability in any particular area. He is also known as Maheswar or Mahadev being the supreme of all Iswara or Deva (God). 

Mahakal Status, Images & Whatsapp Songs Video Status for Story in Hindi & English

Mahakal Status

Mahakal Status

What does Mahakal signify?

Mahakal is a combination of Maha and Kal of which Maha means supreme or the great and Kal is the time. Actually, Mahakal is the master of time and each creation is limited by the span of time that surrenders to the ultimate power of Mahadev. It is believed that only Mahadev can expand the existence of any creation. 

Mahakal Status for Whatsapp

Mahakal Status for Whatsapp

लगा के महाकाल का नारा, हम दुनिया ? में छा गये…
दुश्मन भी हमारे छुपकर ? बोले –
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…?
जय हो महाकाल की…?

 

हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।

 

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।

 

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम, महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम ।

 

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे #महाकाल# मैं तेरा लाल हूँ ।

 

#कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
#तेवर भी उन्हीं का #वरदान है ।
#शान से जीना सिखाया जिसने,
#महाकाल उनका नाम है ।

 

महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।

 

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

 

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।

 

महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।

Mahakal Whatsapp Status in Hindi & English

Mahakal Whatsapp Status in Hindi

Mahakal Whatsapp Status in Hindi

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा…
Jai Mahakal… Har Har Mahadev…

 

जिन्हें ना #हार का फिक्र,
नाही करते #जित का जिक्र,
ना #सम्मान का मोह,
और नाही #अपमान का भय…
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”?
?हर हर महादेव…?

 

हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।

 

मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे ।

 

माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।

 

ना #गिन के दिया ना #तोल के दिया,
मेरे #महादेव ने जिसे भी भी दिया,
#दिल_खोल कर दिया ।

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।

 

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।

 

लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकाल

 

इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी…
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी…
#Love_Mahakal

Mahakal Images for Whatsapp & Facebook

Mahakal Images

Mahakal Images

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!

 

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा ।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा ।

 

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।

 

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।

 

ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है ।
फैली है जो सुगंध हवा में ।
जरूर महादेव ने चिलम जलाई है ।

 

महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर सकता है, और न मैं किसी से कर सकता हूँ ।

 

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।

 

भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #जय महाकाल
#भोले_का_DEEWANA

 

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को…
हर हर महादेव…

Mahakal Whatsapp Video Status

A question may crop up in the mind of new entrants to this vast field that why Mahadev is beyond death and birth. Actually, Maheshwar is self-born and immortal who is beyond the reach of any normal intelligence or inquisitiveness of a modern scientific approach towards life. The devotees of Mahakal or Shiva believe that He remains satisfied with the minimum offerings of the devotees. In the initial stages, Mahakal Whatsapp Video status can be very handy to illustrate the significance of Mahakal.

Mahakal Whatsapp Songs Story

Mahakal Whatsapp Songs Story

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।

 

जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।

 

महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।

 

भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।

 

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ ।

 

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।

 

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”

 

वो अजन्मे है, उनका ना आदि है ना अंत है अविनाशी है, कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” है वो… कालो के काल महाकाल है वो… जय श्री महाकाल!

 

जो महाकाल को दिल ❤ देता है,
महाकाल उसे दिल ❤ से देता है,
जय श्री महाकाल!

 

Mahakal Whatsapp DP

Mahakal Whatsapp DP

Mahakal Whatsapp DP

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।

 

इश्क में पागल छोरे छोरियाँ, वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।

 

मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…

 

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।

 

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल!

Mahakal DP for Whatsapp

Mahakal is beyond anything but the closest to everything:

Unless a strict observance of a holy life is maintained throughout you can never reach the point where you can hold the idea that Mahakal is beyond anything. He stays at the highest dimension. Normal life is featured with cyclical existence. Even the most interesting matter stays only for some moments that lose importance with the emergence of another thought or the other. Only Mahakal can take you beyond this cyclical existence that is dwarfed by temporary survival. When someone goes beyond this cyclical and temporary existence the soul merges with Mahakal. One thing must be clearly understood that anything that fascinates does not stay long and hence putting importance to that does not make any sense. Instead, having all concentration on the Mahakal would lead one towards Moksha. Shiv Yoga can act as a wonderful catalyst to invoke the Shiv within and merge you with the ultimate supreme power called Mahakal with the real and authentic vairagya. One needs to feel the journey of Atma to its ultimate source Paramatma. Under this situation, there is no other way but to surrender to this eventual and final authority that can be your only destination.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *